IAS विनय चौबे 4 दिन की ACB रिमांड पर हजारीबाग खासमहाल जमीन घोटाला: निलंबित IAS विनय चौबे 4 दिन की ACB रिमांड पर

हजारीबाग : खासमहाल जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई। एसीबी ने आइएएस विनय चौबे को रिमांड पर ले लिया हैं। पूछताछ के लिए उन्हें चार दिनों की रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि विनय चौबे शराब घोटाला के आरोप में निलंबित आइएएस हैं। एसीबी स्पेशल कोर्ट ने रांची में पेशी के बाद रिमांड मिल गई हैं। 2.75 एकड़ खासमहाल जमीन घोटाले की जांच चल रही हैं। हजारीबाग के तत्कालीन डीसी विनय चौबे के खिलाफ साक्ष्य मिलने की बात सामने आ रही हैं।