Education

झारखंड में JSSC स्नातक परीक्षा की नई नियमावली लागू, कट ऑफ और सिलेबस तय

 

रांची। झारखंड सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए नई नियमावली लागू कर दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई। नियमावली का नाम स्नातक स्तर तकनीकी या विशिष्ट योग्यता वाले पद, संचालन (संशोधन) नियमावली, 2025 रखा गया है। इसके तहत परीक्षा दो चरणों—प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा—में कराई जाएगी। हालांकि, यदि किसी भर्ती में 50 हजार से कम आवेदन आते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और सीधे मुख्य परीक्षा ली जाएगी।

नई नियमावली में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम कट ऑफ अंक भी तय किए गए हैं। इसमें अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) के लिए 30.5 प्रतिशत और आदिम जनजाति वर्ग के लिए 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के अंकों के आधार पर आयोग मेधा सूची तैयार करेगा। कुल रिक्तियों की संख्या के 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा। यदि किसी आरक्षण कोटि के उम्मीदवार निर्धारित अनुपात में सूची में शामिल नहीं हो पाते, तो उस वर्ग से अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसी तरह यदि अंतिम चयनित उम्मीदवारों के बराबर अंक लाने वाले और अभ्यर्थी होंगे तो उन्हें भी मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

सिलेबस में सामान्य ज्ञान, झारखंड से संबंधित विषय, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता जांच शामिल किए गए हैं। सामान्य ज्ञान में झारखंड, भारत और पड़ोसी देशों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि झारखंड से जुड़े सिलेबस में राज्य का भूगोल, इतिहास, संस्कृति, भाषा-साहित्य, खान-खनिज, उद्योग और राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान को शामिल किया गया है। गणित का स्तर मैट्रिक तक का होगा और विज्ञान के प्रश्न दैनिक जीवन के अनुभव और अवलोकन पर आधारित होंगे। मानसिक क्षमता जांच में शाब्दिक और गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Related Posts