झारखंड में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग के गठन का झामुमो ने किया स्वागत

चाईबासा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग (गठन, कार्य एवं दायित्व) नियमावली 2025 को राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति दिए जाने का स्वागत किया है।
उन्होंने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजस्व, पंजीकरण, भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के प्रति आभार जताया। लागुरी ने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा ने हाल ही में विधानसभा में आश्वस्त किया था कि यह नियमावली शीतकालीन सत्र से पहले लागू की जाएगी, और अब मुख्यमंत्री द्वारा इसे स्वीकृति देकर विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
यह आयोग राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत कार्य करेगा, जो मंत्री दीपक बिरुवा के प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगा। झामुमो ने कहा कि लंबे समय बाद राज्य में विस्थापन और पुनर्वास को लेकर ठोस पहल हुई है, जो पूर्ववर्ती सरकारें नहीं कर सकीं।
इससे झारखंड के हजारों विस्थापित परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।