Regional

मानकी-मुंडा संघ की आपात बैठक में उबाल, 9 सितंबर को विरोध जुलूस में भारी भागीदारी का ऐलान

 

गोईलकेरा: मानकी मुंडा संघ, गोईलकेरा की ओर से बुधवार को स्थानीय मानकी मुंडा सभागार में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड सचिव कृष्ण डांगिल ने की। बैठक में पारंपरिक मुंडा-मानकी स्वशासन व्यवस्था को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा दिए गए कथित असंवेदनशील बयान की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने इसे आदिवासी स्वशासन व्यवस्था का अनादर बताते हुए व्यापक आक्रोश व्यक्त किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोईलकेरा प्रखंड के मानकी, मुंडा, डाकुवा, आदिवासी हो’ समाज महासभा के सदस्य, पदाधिकारी और विभिन्न गांवों के रैयत, 9 सितंबर 2025 को चाईबासा में केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित विरोध जुलूस में भारी संख्या में भाग लेंगे। इसके लिए रणनीति तैयार की गई और जिम्मेदारियां तय की गईं।

घाघरा में होगी गुरु कोल लको बोदरा की जयंती

बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष गुरु कोल लको बोदरा की जयंती गोईलकेरा में न मनाकर, मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा में मनोहरपुर, गोईलकेरा और सोनुवा प्रखंडों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रूप से मनाई जाएगी। आयोजन की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में पातोर जोंको, बैजनाथ कोन्डांग, जोंको अंगरिया, अरुण कुमार हांसदा, प्रेमसिंह बोयपाई, बागुन बान्डरा, यादु अंगरिया, दिलबर हेम्ब्रोम, मलकेन्द्र अंगरिया, सिबलेन बाहन्दा, जोहन चेरोवा, प्यारेलाल सुरिन समेत बड़ी संख्या में मानकी, मुंडा, डाकुवा एवं आदिवासी हो’ समाज महासभा के सदस्य मौजूद थे।

बैठक का समापन विरोध जुलूस को ऐतिहासिक और सफल बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

Related Posts