Crime

एमजीएम अस्पताल परिसर से युवक की अपाचे बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

 

जमशेदपुर : मानगो डिमना चौकी क्षेत्र स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर से मंगलवार देर रात एक युवक की अपाचे बाइक चोरी हो गई। पीड़ित राहुल कुमार, जो कदमा न्यू रानी कुदार के रहने वाले हैं, अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। गंभीर हालत के कारण पिता को भर्ती कराया गया और राहुल ने अपनी अपाचे बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी।

बुधवार सुबह करीब सात बजे जब राहुल ने वाहन खड़ा किए स्थान पर नजर डाली, तो बाइक गायब थी। आसपास खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि देर रात अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी की। पेशे से ऑटो चालक राहुल ने बताया कि यह बाइक उनके रोजमर्रा के जीवन का अहम साधन थी और इसके चोरी हो जाने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts