Crime

तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

 

बोकारो : झारखण्ड के बोकारो जिले में बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में जेएसएलपीएस के एफटीसी विकास कुमार चटर्जी की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर सरकार से मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की।

जानकारी के अनुसार मृतक विकास कुमार चटर्जी, जो चास प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग के तहत जेएसएलपीएस में एफटीसी के पद पर तैनात थे, मीटिंग से लौटकर अपने सेक्टर-8 स्थित घर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक गड्ढे से बचने के दौरान सीधे उनकी बाइक पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक का पैतृक गांव चंदनकियारी प्रखंड के नया बन पंचायत स्थित डीबरदाह है। परिजनों का कहना है कि विकास परिवार के एकमात्र सहारा थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर मुआवजा राशि के साथ-साथ मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब सड़क और तेज गति से दौड़ते भारी वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रहा है।

Related Posts