आंदोलनकारियों में शहीद हुए शहीदों को हमेशा सम्मान मिलता रहेगा:- विपीन पूर्ति

गुवा
8 सितंबर 1980 को गुवा गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को हमेशा सम्मान मिलता रहेगा। उन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि शहीदों को सम्मान के साथ-साथ इनके नाम झारखंड के स्वर्ण पन्नों पर लिखा जाएगा।
उक्त बातें गुवा दौरें के क्रम झामुमों नेता विपीन पूर्ति ने बताई । साथ ही कहा जिस आन्दोलकारी को सम्मान नहीं मिल पाया है उसे भी चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।यहां के आदिवासी अलग झारखंड राज्य व जल, जंगल, जमीन पर अधिकार की लडा़ई लड़ रहे थे ।
झारखंड के आदिवासियों का दर्द को झामुमों ने समझा एवं झारखंड अलग राज्य दिया । उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों का अस्तित्व बंगलादेशी खत्म करने का कार्य कर रहे हैं ।