बहरागोड़ा में करंट लगने से दुकानदार की मौत

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में गुरुवार सुबह करंट लगने से एक किराना दुकानदार की मौत हो गई। घटना बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित नेताजी शिशु उद्यान के पास की है। मृतक की पहचान जयंत दास के रूप में हुई है, जो ‘जयंत स्टोर’ नामक किराना दुकान चलाते थे।
जानकारी के अनुसार, जयंत दास अपनी दुकान में रखे फ्रीज में सामान व्यवस्थित कर रहे थे, तभी वह अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गए। करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।