Crime

चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

 

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में बैंक से पैसा लेकर लौट रहे पेट्रोल पंप कर्मी से हुई दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने महज तीन दिन में सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 86 हजार 500 रुपये नकद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, दो मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि यह घटना 1 सितंबर की सुबह करीब 10:20 बजे हुई थी। सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने स्थित IBP पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी बैंक से नकदी लेकर लौट रहा था। तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर रोक लिया और काले रंग के बैग में रखे पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में सदर और मुफ्फसील थाना की संयुक्त टीम को लगाया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पेशेवर तरीके से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की।

गिरफ्तार आरोपियों में लखन जामुदा, साजिश केराई, शिवा सामद उर्फ पोतोह, रितिक मुण्डा और बिरसा मुण्डा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बिरसा मुण्डा के खिलाफ खरसावां और कुचाई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि लखन जामुदा वर्ष 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि बरामद राशि अभी आंशिक है और लूट की शेष रकम की बरामदगी के लिए छापामारी अभियान जारी है। साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में सदर और मुफ्फसील थाना के प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

Related Posts