चाकुलिया में सड़क हादसा : गड्ढे के कारण बाइक पलटी, ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत, बेटी सुरक्षित

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बिरसा चौक के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसकी 14 वर्षीय बेटी बाल-बाल बच गई।
मृतक की पहचान चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत खेजुरिया गांव निवासी 45 वर्षीय सालखान मुर्मू के रूप में हुई है। वह अपनी बेटी उपल मुर्मू को लेकर घर लौट रहे थे। उपल नारायण दास रुंगटा हाई स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है और हॉस्टल में रहती है। गुरुवार सुबह तबीयत खराब होने पर पिता उसे घर ले जाने आए थे।
जैसे ही उनकी बाइक बिरसा चौक के पास पहुंची, सड़क पर बने गहरे गड्ढे से वाहन असंतुलित होकर पलट गया। पिता-पुत्री दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच सामने से आ रहा ट्रक (संख्या जेएच 09 एई 0027) सीधे सालखान मुर्मू से टकरा गया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ झामुमो नेता रसीद खान की मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि खराब सड़कों और सड़क किनारे अवैध पार्किंग के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सड़क किनारे खड़े सभी अनधिकृत वाहनों को तुरंत हटाया जाए।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।