Law / Legal

जमशेदपुर पुलिस हुई हाईटेक, टैंगो मोबाइल यूनिट को मिली हाईस्पीड बाइकें

 

जमशेदपुर।शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अब महानगरों की तर्ज पर हाईटेक और चुस्त-दुरुस्त हो गई है। गुरुवार को जिले के एसएसपी पीयूष पांडे ने टैंगो मोबाइल यूनिट के 33 जवानों को हाईस्पीड बाइकें सौंपीं। इस अवसर पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने जवानों को बाइक संचालन और उनमें लगे अत्याधुनिक फीचर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर बाइक में जीपीएस ट्रैकर लगाया गया है, जिससे जिला मुख्यालय को उनकी रीयल-टाइम लोकेशन मिलती रहेगी और इससे पुलिस बल की निगरानी व कार्यक्षमता और अधिक सुदृढ़ होगी। एसएसपी ने कहा कि अब तक बड़ी गाड़ियों के कारण संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में समय पर पहुंचना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हाईस्पीड बाइकों से यह समस्या समाप्त होगी और जवान घटनास्थल पर तेजी से पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे। भगदड़ या पीछा करने जैसी स्थितियों में अपराधियों को पकड़ने में भी ये बाइक बेहद कारगर साबित होंगी। उन्होंने पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल जमशेदपुर पुलिस को नई ऊर्जा और गति प्रदान करेगी, जिससे अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि हाईस्पीड बाइकों से पुलिस की मौजूदगी हर इलाके में समय पर सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। कुल मिलाकर, 33 हाईस्पीड बाइकों से सुसज्जित टैंगो मोबाइल यूनिट अब और अधिक चुस्त-दुरुस्त और सक्षम हो गई है, जिससे जमशेदपुरवासियों को बेहतर और त्वरित सुरक्षा का लाभ मिलेगा।

Related Posts