लूटकांड का त्वरित खुलासा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चाईबासा पुलिस की सराहना की

चाईबासा: चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 1 सितम्बर को हुई लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करने पर चाईबासा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। चेम्बर ने कहा कि इस मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी से न केवल कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है, बल्कि व्यापारियों के बीच सुरक्षा की भावना भी लौट आई है।
चेम्बर के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमण टूटी, सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी तथा उनकी पूरी टीम की सराहना की है। चेम्बर ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तत्परता, मेहनत और न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।
चेम्बर के अध्यक्ष संजय चौबे ने कहा पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से यह मामला जल्द सुलझ पाया, जिससे पूरे व्यापारिक समुदाय में एक सकारात्मक संदेश गया है। हम पूरी चाईबासा पुलिस टीम को हृदय से धन्यवाद और साधुवाद प्रेषित करते हैं।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रियता से जिले में अपराध पर लगाम लगेगी और जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहेगा।