Regional

न्यूवोको सीमेंट प्लांट पर भाजपा का हमला, सीएसआर कार्यों की अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी

 

जमशेदपुर। भाजपा गोविंदपुर मंडल की ओर से गुरुवार को बारिगोरा बस्ती में जनता सुझाव बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत विकास कार्य न करने के खिलाफ जनता की राय लेना था।

बैठक में बस्तीवासियों ने खुलकर अपनी समस्याएं सामने रखीं। लोगों ने कहा कि कंपनी द्वारा न तो मच्छरनाशी दवा का छिड़काव हो रहा है और न ही ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में कोई पहल नहीं की गई है। साथ ही सीमेंटयुक्त हवा और नालों में छोड़े गए विषैले पानी से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे बस्ती के लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

मंडल महामंत्री सतीश सक्सेना ने कहा कि कंपनी ने बस्ती की समस्याओं को अनदेखा कर दिया है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कंपनी ने शीघ्र सीएसआर कार्य प्रारंभ नहीं किए तो भाजपा कंपनी का गेट जाम कर जनआंदोलन करेगी। जिला मंत्री पप्पू सिंह ने कहा कि प्रदूषण के कारण बस्तीवासियों की आयु घट रही है और कंपनी को तत्काल जिम्मेदारी निभानी होगी। मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि यह बैठक कंपनी को चेताने के लिए है, आगे मसाल जुलूस और गेट जाम जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह, जिला मंत्री पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, जिला परिषद सदस्य श्रीमती कुसुम पूर्ति, राधेश्याम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अमरनाथ चौबे, विनोद सिंह, उमेश सिंह, उप मुखिया अमरेंद्र सिंह, महामंत्री शिवजी प्रसाद, सतीश सक्सेना, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, नीरज, ओबीसी मोर्चा महामंत्री शिव भगत, अजय गुप्ता, बूथ अध्यक्ष श्याम यादव, राकेश, अलका गिरी, सुरेंद्र गुप्ता, रूपेश कुमार सिंह, गणेश कामत समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया।

Related Posts