पलामू के केदल जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

पलामू : मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव स्थित जंगल में देर रात झारखंड पुलिस और टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान का इलाज एमएमसीएच अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम की देखरेख में जारी है।
करमा पर्व मनाने पहुंचा था नक्सली दस्ता
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसपी रिष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का रीजनल कमांडर अपने दस्ता के साथ गांव में करमा पर्व मनाने पहुंचा है। इसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी की, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। गोलीबारी में जिला पुलिस बल के जवान संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए, वहीं रोहित कुमार घायल हुए हैं।
पलामू एसपी ने अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही पलामू एसपी खुद अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बीच, पलामू पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों के घायल और मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी शव की बरामदगी नहीं हुई है।
पुलिस महकमे में शोक की लहर
इस मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवान पहले टाइगर मोबाइल में भी तैनात रह चुके थे। संतन मेहता और सुनील राम की शहादत से पुलिस महकमे और जिले में शोक की लहर है। घायल जवान रोहित कुमार का ऑपरेशन डॉक्टर सुशील और प्रवीण सिद्धार्थ की टीम कर रही है।
एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का संकल्प दोहराया है।