Regional

पुलिस पूरी तरह विफलःसरयू राय

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने लगातार दूसरे दिन शहर में हुई लूट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कल ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना हुई और आज 30 लाख रुपये की लूट हो गई। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस पूरी तरफ विफल है। पुलिस को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में इस तरह की घटना घटी तो कैसे घटी। पुलिस का सूचना तंत्र क्या कर रहा था। जो खुफिया सूचना देने वाले लोग हैं, वो क्या कर रहे हैं। भारी मात्रा में जो गोपनीय धनराशि इन सूचकों के लिए खर्च की जाती है, उसका क्या फायदा हुआ अगर पुलिस को सूचना ही नहीं मिल पा रही है। संबंधित थाना क्षेत्र में क्या चल रहा है। अगर थानों की पुलिस सक्रिय रहती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। जितना ध्यान पुलिस हेलमेट चेकिंग में लगा रही है, उसका आधा भी अपराध नियंत्रण में लगाती तो ये वारदात होते ही नहीं। उन्होंने कहा कि लगातार दो वारदातों से शहर की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।

Related Posts