Crime

रांची के दो बिल्डरों से मांगी गई 50-50 लाख की रंगदारी, PLFI ने दी जान से मारने की धमकी

 

रांची : राजधानी रांची के दो बड़े बिल्डरों से पीएलएफआई के नाम पर 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी के रहने वाले बिल्डर दीपक कुमार से पीएलएफआई के नाम पर 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है। इस मामले में दीपक कुमार ने खेलगांव थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होने पुलिस को बताया है कि एक सितंबर को उन्हें व्हाट्सऐप पर मोबाइल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। व्हाट्सऐप में नंबर अजय सिंह के नाम से दिख रहा था लेकिन मैसेज पीएलएफआई नामक उग्रवादी संगठन के नाम पर भेजा गया था। यह मैसेज पीएलएफआई के रीजनल कमांडर अमृत होरो के नाम पर था। पांच दिन में लेवी नहीं देने पर बिल्डर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गयी है।

वहीं पीएलएफआई के नाम पर बिल्डर राजेश कुमार से भी 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है। इस संबंध में तारामणी स्टेट निवासी राजेश कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्हें भी व्हाट्ऐप पर पीएलएफआई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला। अमृत होरो के नाम से भेजे गये मैसेज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। साथ ही धमकी दी गयी है कि अगर पैसे नहीं मिला, तो पांच दिनों में बिल्डर और उसके परिवार को गोली मार दी जायेगी। राजेश कुमार 20 वर्षो से बिल्डर और कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़े है। वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धर्म जागरण समन्वय का प्रांतीय संयोजक भी रहे हैं।

Related Posts