रांची में RINPAS ने पूरा किया 100 साल का सफर, सीएम हेमंत सोरेन ने समारोह को किया संबोधित, बोले- यह ऐतिहासिक क्षण है

रांची : रांची के कांके स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज़ (RINPAS) ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का आगाज़ 4 सितंबर को जे.ई. धुंजीभॉय अकादमिक एंड रिसर्च सेंटर, रिनपास परिसर में हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि रिनपास का यह 100वां वर्ष एक ऐतिहासिक समय है। उन्होंने संस्थान के अब तक के योगदान की सराहना की और कहा कि रिनपास परिवार और बहनों के अभिनंदन ने इस क्षण को और भी खास बना दिया।
राज्य सरकार और रिनपास प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस समारोह में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। आयोजन में चिकित्सा विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। शताब्दी समारोह 6 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।