Financial

9 साल तक जीएसटी से जनता को लूटा, अब घटाने के नाम पर नया छलावा:- रामहरि गोप

 

चाईबासा: एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एवं रांची लोकसभा तथा ईचागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी रामहरि गोप ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीते 9 वर्षों में सरकार ने जीएसटी को जनता के हित में बताते हुए लगातार बढ़ाया। नतीजा यह हुआ कि महँगाई आसमान छूने लगी, छोटे व्यापारी तबाह हो गए और आम उपभोक्ता रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पिसते रहे।
अब जबकि चुनाव सामने हैं, तो वही सरकार जीएसटी घटाने के नए-नए फायदे गिनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
रामहरि गोप ने कहा असलियत साफ है, जीएसटी नेताओं के लिए चुनावी हथियार है और जनता के लिए सिर्फ बोझ। टैक्स बढ़ाकर और घटाकर जनता को छलने का यह खेल अब बंद होना चाहिए।

उन्होंने सरकार से तीखे सवाल भी दागे:—

1. जब 9 साल तक जीएसटी बढ़ाना फायदेमंद था, तो अब घटाना क्यों ज़रूरी हो गया?
2. क्या तब जनता को झूठे फायदे गिनाए गए, या अब चुनावी झूठ परोसा जा रहा है?
3. जनता को असली राहत कब मिलेगी, या हमेशा उसे प्रयोगशाला बनाकर परखा जाता रहेगा?
अंत में उन्होंने कहा कि जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं। देश का युवा, व्यापारी और उपभोक्ता सभी समझ चुके हैं कि जीएसटी का सच यही है लाभ सिर्फ नेताओं को, और नुकसान हमेशा जनता को।

Related Posts