Regional

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का शपथ ग्रहण समारोह 6 सितंबर को, पिल्लई टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा रहेंगे मुख्य अतिथि

 

चाईबासा: जिले की प्रतिष्ठित व्यवसायी संस्था चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2025–27 की नवनिर्वाचित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार, 6 सितंबर 2025 को स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री श्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 6:30 बजे होगी। सबसे पहले मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मुकेश कुमार मोदी मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन करेंगे। इसके उपरांत मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित कार्यसमिति के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही, सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर जिले भर से चेंबर के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं शहर के गणमान्य नागरिक समारोह में उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण के बाद मंत्री दीपक बिरुवा एवं अन्य अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में चुनाव समिति की ओर से सभी अतिथियों एवं सदस्यों को उनके बहुमूल्य समय और उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। इसके पश्चात रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Related Posts