चाईबासा पुलिस लाइन चौक के पास महिला से बैग छिनतई, मोबाइल और नकदी लेकर फरार युवक

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में शुक्रवार को दिनदहाड़े बैग छिनतई की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन चौक के पास गागर पूरी नामक महिला का बैग बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक सामने आया और ₹300 का नोट सड़क पर गिरा दिया। महिला और उसकी सहेली ने नोट देखा लेकिन बिना ध्यान दिए आगे बढ़ गईं। तभी मौका पाकर युवक ने बैग छीन लिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकला।
महिला ने बताया कि बैग में उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और अन्य जरूरी सामान थे। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल चाईबासा थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। अधिकारी जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।