डीएवी चिड़िया में शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन याद किए गए देश को बनाने में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान होता है–प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह

गुवा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित सेल संबंद्ध डीएवी चिड़िया में शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन कर शिक्षक दिवस मनाया।
इस दौरान देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प व
माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय शिक्षक भी थे ।यही वजह है, उनकी याद में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बीसवीं सदी के विद्वानों में उनका नाम सबसे उपर है। उनका मानना था कि शिक्षकों का दिमाग देश में सबसे अच्छा होना चाहिये, क्योंकि देश को बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान होता है। उसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अन्त में बच्चों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के वरीय शिक्षक कर्ण सिंह आर्य एवं आर के मिश्रा ने कहा कि शिक्षण संस्थान के कारण देश बचा हुआ है ।समाज को बिखरने में समय नहीं लगता है । शिक्षा के माध्यम से ही समाज की अस्मिता को बचाए रखा जा सकता है ।शिक्षक समाज के निर्माता है । देश के निर्माण में डीएवी संस्था का अभिन्न योगदान है । देश के उत्थान में शिक्षक एवं शिक्षण का दायित्व विस्तृत होता है । वरीय शिक्षक एस के पाण्डेय व अन्य शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि आधुनिकता के दौर में समाज को रचनात्मक दिशा में ले जाने के लिए शिक्षक
सदैव समर्पित हो कार्य कर बच्चों का स्वर्णिम भविष्य निर्माण में अतुलनीय सहयोग दे रहे हैं।मौके पर आयोजित शिक्षकों की म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में शिक्षिका मोमिता मजुमदार विजेता रही। कार्यक्रम में कक्षा दशम के स्कूली बच्चो में शालू सुहाना ब्रजो, आस्था परमार, प्रियांशु साहू, आयुष सिंह की भूमिका अग्रणी रही। कार्यक्रम में एक्रॅरिंग शालू सुहाना वृष्टि मल्लिक आस्था परमार व आयुष सिंह की भूमिका अग्रणी रही।