जमशेदपुर में सरयू राय के कैंटीन प्रभारी राजू राव का निधन, पत्रकारिता जगत से राजनीति तक का रहा सफर

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के करीबी और कैंटीन प्रभारी राजू राव का शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। 21 वर्ष पूर्व पत्रकारिता जगत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजू राव ने न सिर्फ मीडिया क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि कई युवाओं को कैमरा संचालन की बारीकियां भी सिखाईं।
राजू राव को विधायक सरयू राय ने उनकी सक्रियता और कर्मठ कार्यशैली को देखते हुए पार्टी का वरीय सदस्य बनाया था। इसके बाद उन्हें सरयू राय द्वारा संचालित 5 रुपए वाले जनसेवा कैंटीन का प्रभारी नियुक्त किया गया। बीते 2 सितंबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) ले जाया गया। जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर परिवारजन उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल, तमोलिया ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राजू राव के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्याप्त है। सूचना के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे उनके बागुननगर स्थित आवास से भुइंयाडीह घाट तक अंतिम यात्रा निकलेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।