Regional

जेसीईआरटी द्वारा राज्य भर के 128 उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित

 

मनोहरपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT), रांची द्वारा शुक्रवार को जेईपीसी सभागार, रांची में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य भर से चयनित 128 शिक्षकों को उनके शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, उडुदा के भौतिक विज्ञान शिक्षक श्री प्रवीण कुमार महतो को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उनके अलावा सतत व्यावसायिक विकास (CPD) प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े अन्य शिक्षक-प्रशिक्षकों को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया।

 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश प्रसाद सिन्हा, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार चौबे (उपनिदेशक, JCERT), विंध्याचल पांडे (उपनिदेशक, JCERT) और सच्चिदानंद द्विवेदु तिग्गा (प्रशासी पदाधिकारी, JEPC) शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान JCERT ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके योगदान से ही झारखंड के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है। परिषद ने सम्मानित शिक्षकों को उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी।

Related Posts