Regional

कुदाहातु में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण सड़क पर उतरे

 

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम के झींकपानी प्रखंड अंतर्गत कुदाहातु पंचायत का कुदाहातु गांव पिछले आठ महीनों से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। डीएमएफटी फंड से बना जल मीनार लंबे समय से खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या से उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। महिलाओं ने बताया कि पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण भोजन बनाने में घंटों लग जाते हैं और बच्चों को समय पर स्कूल भेजना भी मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि हर घर नल योजना और जलापूर्ति की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं, जमीन पर कोई असर नहीं दिख रहा।

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के अधिकांश गांवों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है, लेकिन कुदाहातु की समस्या सबसे गंभीर है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जल मीनार की मरम्मत कर ग्रामीणों की समस्या दूर करने की मांग की।

ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि आठ महीने से समस्या बनी हुई है, लेकिन न तो पंचायत प्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही विभागीय अधिकारियों ने कोई ठोस कदम उठाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

Related Posts