Crime

रांची में ट्रांसपोर्टर ने दिखाई बहादुरी: मोबाइल छिनतई कर भागे स्नैचर तीन किलोमीटर पीछा कर धराए, भीड़ ने की पिटाई

 

रांची : राजधानी रांची में बीते रात एक रोमांचक घटना सामने आई, जहां मोबाइल छिनकर भाग रहे दो स्नैचर एक ट्रांसपोर्टर की हिम्मत और लोगों की मदद से गिरफ्तार हो गए। कांके रोड निवासी ट्रांसपोर्टर राजीव रंजन ने दोनों अपराधियों का तीन किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार उन्हें पकड़वा दिया।

घटना रात करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच मोरहाबादी के पास हुई। राजीव रंजन, जिनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार बूंटी मोड़ में है, रात को ऑफिस बंद कर घर लौट रहे थे। हरिहर सिंह रोड कटिंग के पास वे कॉल रिसीव करने के लिए रुके ही थे कि पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और तेजी से भाग निकले।

राजीव रंजन ने तुरंत आवाज लगाई और मोबाइल वापस करने को कहा। इस पर स्नैचरों ने उन्हें ही चुनौती दे डाली – “पकड़ कर दिखाओ।” चुनौती सुनते ही राजीव ने बाइक स्टार्ट की और दोनों का पीछा शुरू किया।

दो बार गिरे, फिर भी भागे लेकिन बच नहीं पाए
भागते समय एक मोड़ पर स्नैचर बाइक समेत फिसलकर गिर गए। मौका पाकर राजीव ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन वे छुड़ाकर फिर भाग निकले। राजीव ने हिम्मत नहीं हारी और पीछा जारी रखा। कुछ दूर जाकर दोनों को फिर दबोच लिया। इस बार उन्होंने राजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी, लेकिन शोर सुनकर स्थानीय लोग भी जुट गए।

उल्टा आरोप लगाकर बचने की कोशिश
पकड़े जाने पर दोनों स्नैचरों ने चालाकी दिखाते हुए राजीव रंजन पर ही उल्टा मोबाइल छिनने का आरोप लगाने लगे। भीड़ ने सख्ती दिखाई और राजीव ने उनसे कहा कि अगर मोबाइल तुम्हारा है तो लॉक खोल कर दिखाओ। जब वे लॉक नहीं खोल पाए तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर दोनों की जमकर पिटाई हुई।

पुलिस ने दबोचा, मोबाइल बरामद
इसी बीच पीसीआर-12 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उनकी पहचान नीरज कुमार (20) निवासी कोकर सरना टोली और नीरज कुमार पांडेय (23) निवासी रजरप्पा, रामगढ़ के रूप में हुई। नीरज का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी लूट, छिनतई और चोरी के मामलों में पांच बार जेल जा चुका है।

लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया।

Related Posts