सृजन शाखा द्वारा दो दिवसीय उत्सव मेला शुरू, स्टॉल, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा मेला

चाईबासा: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, चाईबासा सृजन शाखा द्वारा दो दिवसीय “उत्सव मेला” का शुभारंभ 5 सितंबर को खिरवाल बैंक्विट हॉल में हुआ। यह मेला 6 सितंबर तक चलेगा। आयोजन में विभिन्न प्रकार के स्टॉल और सांस्कृतिक गतिविधियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
मेले में बनारसी गठरी साड़ी (जमशेदपुर जुगसलाई), कुलदीप सन ज्वेलर्स (बिष्टुपुर) के हीरे और सोने के आभूषण, कोलकाता से लड्डू गोपाल की पोशाक, नवरात्रि के लिए गरबा ड्रेस (बिष्टुपुर), जमशेदपुर से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सूट, दोहर, बेडशीट, और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं।
टीचर्स डे के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता, मदर-डॉटर डांस, लकी ड्रा और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस सफल आयोजन में सृजन शाखा की अध्यक्ष रुचि चौबे, सचिव सुधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता नरेड़ी, प्रेस प्रभारी स्वाति पाड़िया सहित मीनू लोधा, नेहा शर्मा, खुशबू शर्मा, श्रुति अग्रवाल, रिंकी चिरानिया, शिवानी खिरवाल और उर्मिला गर्ग की अहम भूमिका रही।