Regional

छोटानागरा में गूंजी जनसमस्याएं, गीता कोड़ा ने ग्रामीणों की पीड़ा सुनी, पेयजल संकट और बेरोजगारी को लेकर जताई गई चिंता, समाधान का दिया भरोसा

 

मनोहरपुर: झारखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा गांव पहुंचीं। यहां उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और खुलकर अपनी समस्याएं रखीं।

ग्रामीणों ने बताया कि छोटानागरा जलापूर्ति योजना वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। महिलाओं और बच्चों को आज भी मीलों पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इसके अलावा, विजय-2 आयरन ओर माइन्स के बंद होने से क्षेत्र में लगभग चार से पांच हजार युवक बेरोजगार हो गए हैं। इससे न केवल आर्थिक स्थिति चरमराई है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कई परिवार आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को स्कूल से निकालने को मजबूर हो गए हैं।

ग्रामसभा जैसी इस बैठक में लोगों ने गीता कोड़ा से मांग की कि सरकार इन मुद्दों पर त्वरित संज्ञान ले। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गीता कोड़ा ने कहा भाजपा हमेशा जनता के साथ खड़ी है। जल संकट और बेरोजगारी की समस्या का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है। हम इन मुद्दों को जिला, राज्य और केंद्र सरकार तक मजबूती से पहुँचाएँगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की नीतियों को हर घर तक पहुँचाने और जनता की आवाज़ बनने का आह्वान किया।

Related Posts