Regional

गुवा में 8 सितंबर सोमवार को शहादत दिवस की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

 

गुवा

डीसी (जिला कलेक्टर) चंदन कुमार और एसपी (पुलिस अधीक्षक) राकेश रंजन ने गुवा शहीद स्थल, हेलीपैड, सभा स्थल, पार्किंग, टेंट, लाइट-साउंड व्यवस्था, पेयजल व शौचालय जैसी सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों ने सभा स्थल, एरोड्रम (हेलीपैड स्थल), वीआईपी आवागमन, पार्किंग, खानपान आदि का भी जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई मंत्री, विधायक और सांसद शहादत दिवस समारोह में शामिल होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।


यह शहादत दिवस 8 सितंबर 1980 को हुए गुवा गोलीकांड की स्मृति में मनाया जाता है, जिसमें पुलिस (बीएमपी) और आंदोलनकारी लोगों के बीच हुई गोलीबारी में आदिवासी आंदोलनकारी और बीएमपी के जवान दोनों शहीद हुए थे। इस दिन से ही आदिवासी समुदाय शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 8 सितंबर सोमवार को गुवा में आयोजित होने वाला शहादत दिवस बड़ा और सम्मान पूर्ण आयोजन है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसमें शामिल होंगे। प्रशासन ने सुरक्षा, व्यवस्थाओं, सुविधाओं और जनसुविधा को लेकर समुचित तैयारी शुरू कर दी है।

Related Posts