मानगो बस स्टैंड पर बस ड्राइवर की संदिग्ध मौत, परिवार और सहकर्मियों में शोक

जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड पर शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जब कारवां बस के चालक लखन हांसदा (35) की अचानक मौत हो गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह यात्रियों और बस स्टैंड पर मौजूद लोगों को हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि झींकपानी, चाईबासा निवासी लखन हांसदा टाटा से उड़ीसा के बीच बस चलाते थे। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे तक उनकी पत्नी सुकु हांसदा से बातचीत हुई थी, लेकिन इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया। देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और बस में ही उनकी मौत हो गई। सुबह बस एजेंट ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
तुरंत उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
घटना से बस स्टैंड क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। सहकर्मी बस चालकों और स्थानीय लोगों ने कहा कि लखन मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।