नदी हादसे में मृत बिरहोर परिवार को प्रशासन की ओर से राहत सहायता

गुवा। पश्चिम सिंहभूम जिले के चिड़िया प्रखंड अंतर्गत बिनुवा गांव के अंकुआ टोला निवासी सामु बिरहोर की हाल ही में उफनाई नदी में बह जाने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद शोकाकुल परिवार को शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी गई।
बीडीओ शक्ति कुंज के निर्देश पर पंचायत कर्मी और प्रतिनिधियों ने मृतक सामु बिरहोर के परिजनों को राहत सामग्री के साथ पांच हजार रुपये नकद प्रदान किए।
मौके पर पंचायत सचिव महेंद्र सिंह, संस्था कर्मी अनीश नाग, पंचायत सहायक अलीना डांग सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।