Regional

पश्चिमी सिंहभूम: नकली पान मसाले पर बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानदार हिरासत में

 

चाईबासा ।पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नकली पान मसाले के कारोबार को लेकर शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई। राज निवास पान मसाला कंपनी की लीगल टीम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी कर आठ बोरा नकली पान मसाला जब्त किया, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान सबसे पहले राशिद स्टोर से 3 बोरा नकली पान मसाला बरामद हुआ, जिसके संचालक राशिद अहमद (40) हैं। इसके बाद अकमल स्टोर से 5 बोरा नकली पान मसाला जब्त किया गया, जिसका मालिक अकमल अख्तर (36) है। इसी बीच कमर वेराइटी दुकान से 7 पैकेट नकली पान मसाला भी बरामद किया गया, जिसका संचालन इमरेज कमर (29) करते हैं।

इस कार्रवाई में गोल्डन राज निवास पान कंपनी के लीगल अधिकारी, एसडीपीओ और थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद था। पूरी छापेमारी जगन्नाथपुर के मजिस्ट्रेट प्रदीप बालमुचू की कड़ी निगरानी में संपन्न हुई। पुलिस ने तीनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले जाया।

कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि नकली पान मसाला न केवल कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। इसलिए प्रशासन और कंपनी मिलकर इस तरह के नकली उत्पादों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

Related Posts