पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, टुंडी में महिला की करतूत से गांव दहला

धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयटांड़ गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर के कमरे में ही मिट्टी के नीचे दफना दिया। पुलिस को मामले की भनक तब लगी जब मृतक के रिश्तेदारों को घर में बंद कमरे पर शक हुआ। अब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई कर शव बरामद करने की तैयारी की जा रही है।
घटना कैसे हुई
गांव के रहने वाले सुरेश हांसदा (45) दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह पत्नी सूरजी देवी और दो बच्चों – 13 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी – के साथ रहते थे। करीब 10 दिन से सुरेश अचानक लापता थे। पत्नी सूरजी लगातार गांववालों से कहती रही कि सुरेश “मनसा पूजा” में शामिल होने गए हैं। शुक्रवार को सुरेश की चाची का निधन हुआ, लेकिन वह अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचे। इस पर परिजनों को शक हुआ।
सुरेश के भांजे ने सूरजी से पूछताछ की और घर के एक बंद कमरे की ओर ध्यान गया। जब सूरजी ने कमरे का ताला खोलने से इनकार किया, तो शक और गहरा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने टुंडी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर टुंडी थानेदार उमाशंकर यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब बंद कमरे का ताला खुलवाया तो भीतर मिट्टी का बड़ा ढेर मिला। आशंका जताई जा रही है कि इसी ढेर के नीचे सुरेश का शव दबा हुआ है। फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है और शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई कर शव निकाला जाएगा।
क्यों हुआ शक?
गांव के लोगों के अनुसार सुरेश शराब पीकर पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने हत्या की साजिश रची और शव को घर में ही दफना दिया। पुलिस का कहना है कि खुदाई और पोस्टमॉर्टम के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
आगे की जांच
फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। न ही सुरेश की गुमशुदगी की शिकायत पहले पुलिस को दी गई थी। पुलिस का कहना है कि शव मिलने और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।