Crime

चाईबासा में नक्सली मुठभेड़, दस लाख का इनामी नक्सली ढेर

 

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी पर रविवार की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दस लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम रविवार तड़के रेलापराल इलाके में सर्च अभियान पर निकली। सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

कई घंटे तक चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसका शव घटनास्थल से हथियारों के साथ बरामद हुआ है। हालांकि, मृत नक्सली की औपचारिक पहचान अभी पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि वह दस लाख रुपये का इनामी था।

मुठभेड़ के दौरान बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और जंगल में सघन सर्च अभियान जारी है।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

Related Posts