Regional

डीआईजी,उपायुक्त तथा एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए दिशा निर्देश

 

गुवा

8 सितंबर को गुवा में शहादत दिवस एवं जनसभा को संबोधित करने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कई मंत्री भी गुवा पहुंच रहे हैं। इसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए आज तीसरे दिन भी चाईबासा जिला के डीसी चंदन कुमार, डीआईजी,एसपी राकेश रंजन के साथ-साथ चाईबासा जिला के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।


बैठक के दौरान सुरक्षा को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुवा में आगमन हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे गुवा पहुंचेगी।

उसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रद्धांजलि सभा पहुंचेंगे। श्रद्धांजलि देने के बाद गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Posts