Regional

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा उचित मंच : जोबा माझी टांगरानी में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, 32 टीमें ले रही हैं भाग

 

राजनगर: राजनगर प्रखंड के टांगरानी गांव में नव युवक संघ टांगरानी की ओर से दो दिवसीय वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार को हुई, जिसमें ग्रुप-ए के मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मैच जगुवार-11 और अभिजीत एफसी के बीच हुआ, जिसमें अभिजीत एफसी ने 2-0 से जीत दर्ज की।

इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन सत्र में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से नए प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आते हैं। सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत और लगन से एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता और सरायकेला से पार्टी प्रत्याशी गणेश महाली, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, विशु हेम्ब्रम, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, रामजीत हांसदा, भुगलु सोरेन, सुबल महतो, रामसिंह हेम्ब्रम और गुमड़ी मुर्मू समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दीवाना क्लब केरवाडूंगी रीमिक्स जेएसआर और पटमदा लौजोडा की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें पटमदा की टीम ने जीत हासिल की।

आयोजकों ने जानकारी दी कि सोमवार को ग्रुप-बी के मैच खेले जाएंगे, जिसमें नाइजीरियाई मूल के विदेशी खिलाड़ी भी मैदान में नजर आएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी सोमवार को ही खेला जाएगा।

Related Posts