हुंडई कार और लाखों के सामान के साथ चोर गैंग गिरफ्तार

बोकारो:- बोकारो पुलिस ने जरीडीह थाने के इलाके में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोने-चांदी के गहने, 4,500 रुपये नकद, एक हुंडई कार, बर्तन और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए।
घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक बोकारो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पांचों अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों ने न केवल बहादुरपुर की घटना बल्कि कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में हुई चोरी की वारदातों को भी कबूल किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी का सामान बरामद किया जिसमें लगभग 40 किलोग्राम कांसा और पीतल के बर्तन, 8.5 ग्राम सोना, 280 ग्राम चांदी, बजरंगबली लॉकेट, 4,500 रुपये नकद, एक सोनाटा घड़ी और घटना में प्रयुक्त औजार शामिल हैं। साथ ही सफेद रंग की हुंडई एक्सटर कार भी जब्त की गई।गिरफ्तार अपराधियों में रवि कुमार खेरवार, अंगरक्षक खेरवार, कोहिनूर खेरवार, आशुतोष कुमार उर्फ सन्नी और अभय कुमार साव शामिल हैं। इनमें रवि कुमार खेरवार के खिलाफ हजारीबाग, सिल्ली और भंडारा थाना क्षेत्रों में पूर्व से कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस अभियान में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह अंचल निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह और विभिन्न थाना प्रभारियों की टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।