बशिष्ठ नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध जुआ अड्डे पर छापामारी में 10 बाइक, नकदी व ताश बरामद – एक गिरफ्तार

चतरा : बशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने शनिवार शाम अवैध जुआ अड्डे पर छापामारी कर नकदी, बाइक और ताश के पत्तों समेत कई सामान बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 सितम्बर को संध्या 5 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बारा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप जंगल-झाड़ी से घिरे मैदान में जुआ का खेल चल रहा है। सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से 10 बाइक, ₹9100 नकद, ताश के पत्ते, दो रजिस्टर, चटाई, दो पासबुक, पानी पीने का जार तथा थम्ब इंप्रेस इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया। मौके से ग्राम बारा निवासी सोनू चौधरी (32 वर्ष), पिता उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बशिष्ठ नगर थाना कांड संख्या–60/25, दिनांक 06.09.2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला धारा 292/318(2)/318(3) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जांच का दायित्व पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार को सौंपा गया है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक छोटन राम, सहायक अवर निरीक्षक रामपत्ती कुम्हार तथा आर्म्स फोर्स शामिल थें।