चांडिल में दर्दनाक हादसा: खदान में गिरी वैन, चालक की डूबने से मौत

चांडिल। सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक दुर्घटना घटी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक 407 वैन अचानक अनियंत्रित होकर पुराने पत्थर खदान में जा गिरा और चालक की मौके पर ही डूबने से जान चली गई। खदान कई वर्षों से बंद पड़ा है और इसमें गहरा पानी भरा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 407 वैन खदान के पास खड़ी थी और उसका नियमित चालक कहीं गया हुआ था। इस बीच चिलगु निवासी आकलू गोराई, जो किसी अन्य वाहन का चालक था, अचानक वैन पर चढ़ गया और उसे स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। गाड़ी पहले से गियर में थी। न्यूट्रल किए बिना स्टार्ट करने पर वाहन अनियंत्रित होकर सीधे खदान में जा गिरा और गहरे पानी में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने चांडिल पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद वाहन चालक आकलू गोराई का शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।