चांडिल में सरकारी शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का धरना तेज

चांडिल। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम रोड पर स्थित सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग एक बार फिर महिलाएं उग्र हो गई है। सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण दुकान के सामने जमा हुए और सड़क किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया।
धरनारत महिलाओं ने कहा कि दुकान घनी आबादी वाले इलाके में है, जहां मंदिर और स्कूल भी मौजूद हैं। इस कारण यहां शराब दुकान का होना स्थानीय लोगों के लिए असुविधा और असुरक्षा का कारण बना हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि शराब दुकान को डैम रोड से हटाकर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को भी ग्रामीणों ने इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उस समय प्रशासन ने एक सप्ताह का समय लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इस कारण महिलाओं और ग्रामीणों ने फिर से आंदोलन का रास्ता चुना है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, धरना और विरोध जारी रहेगा। अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस बार लोगों की मांग को कितनी गंभीरता से लेता है।