Crime

चतरा में पुलिस की बड़ी सफलता, 393 चक्र जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक निरुद्ध

 

चतरा। पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 393 चक्र AK-47 के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य को निरुद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि हण्टरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाही–लेंजवा रोड से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहार से अवैध AK-47 की गोलियां बेचने के इरादे से आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल (रजि. सं. BR02AW-4650) को रोका। जांच में दोनों व्यक्तियों के पास से 393 चक्र AK-47 के कारतूस, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई। मौके पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य को निरुद्ध किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रौशन कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता महेन्द्र पासवान, ग्राम कुठीलावा, थाना लुटुआ, जिला गया (बिहार) के रूप में हुई है। इस संबंध में हण्टरगंज थाना कांड संख्या 155/25, दिनांक 07.09.2025, आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-A)/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन, पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पु.अ.नि. पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, पु.अ.नि. बीर बहादुर और थाना शस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Posts