करमा पर्व पर उरांव समाज का द्विदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह मिलन समारोह संपन्न, बान टोला बना विजेता, कुम्हार टोली उपविजेता
चाईबासा: करमा पर्व के उपलक्ष्य में आदिवासी उरांव समाज द्वारा आयोजित द्विदिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता सह मिलन समारोह का सफल आयोजन 6 और 7 सितंबर को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान, चाईबासा में किया गया। यह आयोजन लगातार 41 वर्षों से करमा त्योहार के तीसरे दिन परंपरागत रूप से आयोजित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में झारखंड, उड़ीसा और बंगाल के विभिन्न जिलों से कुल 40 टीमों ने भाग लिया। पहले दिन प्रारंभिक मुकाबले हुए, जबकि दूसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।
फाइनल मुकाबला बान टोला और कुम्हार टोली के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक स्कोर शून्य रहने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट और सडन डेथ में गया, जहां बान टोला ने कुम्हार टोली को 1-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
महिलाओं की चेयर रेस प्रतियोगिता में पुलहातु की आरती बरहा प्रथम, नदीपार की पिंकी लकड़ा द्वितीय और सुमी उरांव तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुनील प्रसाद साव, विशिष्ट अतिथि ताराचंद महतो, डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम, हवलदार शशि उरांव सहित अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की ने दिया, जबकि कोषाध्यक्ष दुर्गा खलखो ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज के लोगों के बीच आपसी मेल-जोल और भाईचारे का प्रतीक है।
मुख्य अतिथि सुनील प्रसाद साव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोह से समाज में एकजुटता और खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उपाध्यक्ष लालू कुजूर ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अनेक सदस्य और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति से उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।