कुलगाम के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़, एक लश्कर आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर।दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान घने जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया, जिसकी पहचान सोपियां निवासी आमिर डार के रूप में हुई है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।
इस मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जंगल में लश्कर-ए-तैयबा के दो से अधिक आतंकी मौजूद हैं और रुक-रुक कर दोनों ओर से गोलाबारी जारी है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और अतिरिक्त टुकड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं, ताकि आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।
गुड्डर के जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन को सेना ने ‘ऑपरेशन गुड्डर’ नाम दिया है। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और नजदीकी गांवों में भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अभियान अब भी जारी है।