एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर के OPD का समय बदला गया, अब पूर्वाह्न 09 बजे से 03 बजे अपराह्न तक संचालित होगा OPD

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार नागरिकों की सुविधा को देखते हुए महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल, जमशेदपुर में संचालित ओपीडी (OPD) की कार्यावधि में बदलाव किया गया है। सोमवार को जारी नए आदेशानुसार अब ओपीडी सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित किया जाएगा । साथ ही अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि इस नई कार्यावधि का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।