Regional

पूर्व सांसद रुद्र प्रताप सारंगी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

 

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोल्हान में पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व सांसद रुद्र प्रताप सारंगी की पुण्यतिथि पर सोमवार को चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय, बासा टोंटो परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष ने की। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और सारंगी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रुद्र प्रताप सारंगी का जीवन समाज और संगठन के प्रति समर्पित रहा। वे जनसेवा की प्रतिमूर्ति थे और उनकी राष्ट्रनिष्ठ एवं संघर्षशील राजनीति आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे सारंगी जी के बताए रास्ते पर चलते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम में प्रताप कटियार महतो, हेमंत केसरी, पवन शर्मा, रोहित दास, जयकिशन विरूली, द्वारिका शर्मा, नीरज पांडे सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्टीजनों ने इस दिन को सारंगी जी की याद में सेवा और समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाया और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Posts