रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल

चाईबासा: रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने सोमवार को जिला स्कूल, चाईबासा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम उठाया। यह कार्यक्रम एस.आर. रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि आलडा, शिक्षिकाएं दीप्ति सिन्हा, श्रबनती दास समेत कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं और रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य शामिल हुए।
वृक्षारोपण के दौरान छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उत्साहपूर्वक पौधे लगाए। परिसर में हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला।
रोट्रैक्ट क्लब के प्रोग्राम चेयरमैन अमित पोद्दार, सचिव केशव दोदराजका, सहसचिव पलक चावला और युथ सर्विस ऑफिसर सौरव राम सहित अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक अमित पोद्दार ने कहा वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा है, बल्कि समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम भी है। आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं, वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और बेहतर वातावरण सुनिश्चित करेंगे।
प्रधानाध्यापिका रश्मि आलडा ने रोट्रैक्ट क्लब और एस.आर. रूंगटा ग्रुप के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने क्लब की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।