Regional

सिदगोड़ा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

 

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को विवाहिता स्नेहा श्रीवास्तव का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्नेहा की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को फंदे से लटकाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बागबेड़ा निवासी नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी बहन स्नेहा की शादी आठ साल पहले सिदगोड़ा निवासी निखिल श्रीवास्तव से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग कर रहा था और स्नेहा को प्रताड़ित किया जाता था। सोमवार को मायके वालों को सूचना मिली कि स्नेहा की मौत हो गई है।

सिदगोड़ा पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि स्नेहा का शव फंदे से झूल रहा है। परिजनों का कहना है कि शव पर बेल्ट से पिटाई के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। नितेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को बेरहमी से पीटने के बाद मार दिया गया और फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए टीएमएच भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Related Posts