Crime

सोमरा गांव की नदी में डूबकर पोस्ट ऑफिस कर्मी की मौत, शव अगले दिन मिला

 

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सोमरा गांव की नदी में नहाने के दौरान रविवार को लोटापहाड़ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत सहायक डाक पोस्ट मास्टर श्रीहरि की मौत हो गई। तेलंगाना निवासी श्रीहरि अपने कुछ साथियों के साथ नहाने पहुंचे थे, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव में फंसकर उनकी जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, श्रीहरि रविवार शाम करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ बाईपी पंचायत अंतर्गत इचाकुटी और सोमरा गांव के बीच बने पुल के नीचे नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चले गए। साथी युवकों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी और उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नदी का तेज बहाव उनके लिए घातक साबित हुआ।

स्थानीय लोग और पोस्ट ऑफिस के अन्य कर्मचारी देर रात तक नदी में उनकी तलाश करते रहे। आखिरकार सोमवार सुबह करीब दस बजे शव नदी से बरामद हुआ। घटना की खबर मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस बीच मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Related Posts