विधायक सोनाराम सिंकु, सुखराम उरांव एवं निरल पूर्ति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

गुवा । पश्चिमी सिंहभूम जिला में 8 सितंबर शहादत दिवस के अवसर पर गुवा गोलीकांड में शहीद हुए वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु, विधायक सुखराम उरांव और विधायक निरल पूर्ति ने शहीद स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के बलिदान को नमन किया। विधायकों ने कहा कि शहीदों ने अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता।
उनके सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे। ‘शहीद अमर रहें’ और ‘गुवा के वीर सपूतों को सलाम’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुवा गोलीकांड के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आंदोलन ने आदिवासी समाज को संघर्ष की नई दिशा दी थी। उन्होंने मांग की कि सरकार शहीदों के सम्मान में स्थायी स्मारक का निर्माण करे और उनके परिवारों के पुनर्वास की ठोस पहल करे।