Regional

चाईबासा में सीआरपीएफ डीजी की हाईलेवल बैठक, नक्सलवाद खत्म करने के लिए तय हुई डेडलाइन

 

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को चाईबासा पहुंचे और समाहरणालय स्थित सभागार में पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीआरपीएफ और पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज करने के लिए स्पष्ट रणनीति और समयसीमा तय की गई।

बैठक के बाद कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ डीजी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे ऑपरेशन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई गई है और सभी ऑपरेशनल यूनिट्स को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में ऑपरेशन क्षेत्र के सभी कमांडेंट और पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा अभियान को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीजी (ऑपरेशन) सीआरपीएफ वितुल कुमार, आईजी झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आईजीपी (ऑपरेशन) झारखंड पुलिस डॉ. माइकलराज एस, डीआईजी (कोल्हान) अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त चंदन कुमार, डीआईजी (ऑपरेशन) रेंज चाईबासा विनोद कार्तिक, डीआईजी (ऑपरेशन) रेंज पलामू पंकज कुमार, एसओ डीजी सतेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी (ऑपरेशन) रेंज बोकारो अमित कुमार सिंह और चाईबासा एसपी राकेश रंजन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts