चाईबासा में डोडा कारोबार पर कार्रवाई, डेढ़ लाख रुपये के साथ दो युवक गिरफ्तार

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित टेबो थाना पुलिस ने डोडा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपये नगद, मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया है। दोनों आरोपी पहले भी डोडा तस्करी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
बुधवार को पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस को जानकारी दी कि मंगलवार 9 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर टेबो थाना मुख्य गेट के सामने चाईबासा–खूँटी मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बंदगाँव की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में सवार युवकों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि यह रकम डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से ली गई है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान सराईकेला-खरसावां जिले के कुचई थाना अंतर्गत जोम्बरों गांव निवासी जोहन पूर्ती और मार्टीन सोय के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले भी डोडा की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़ा मामला दर्ज हो चुका है। इस बार पुलिस ने टेबो थाना कांड संख्या 09/2025, दिनांक 09.09.2025, धारा 15/28/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से डोडा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंचेगी।